RBSE Rajasthan Board 12th Result out: राजस्थान माध्यमिक बोर्ड (RBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने 12 विज्ञान, वाणिज्य और कला का रिजल्ट जारी किया है.
Trending Photos
RBSE Rajasthan Board 12th Result out: राजस्थान माध्यमिक बोर्ड (RBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.बोर्ड ने 12वीं विज्ञान ,12वीं वाणिज्य, 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट जारी किया है.छात्र अपने नतीजे जाने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड ने 20 मई को 12वीं विज्ञान ,12वीं वाणिज्य, 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट 12.15 बजे जारी कर दिया है.बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने 12 विज्ञान, वाणिज्य और कला का रिजल्ट जारी किया है.
#Breaking: 12वीं राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट घोषित,
12 विज्ञान का 97.73%, वाणिज्य का 98.95%, कला वर्ग का 96.88% रहा परिणाम@rajeduofficial @RajGovOfficial @madandilawar#LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/PGmn5gjo2F
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 20, 2024
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड(RBSE) में 12वीं विज्ञान का 97.73%,12 वीं वाणिज्य का 98.95%, 12वीं कला वर्ग का 96.88% रहा परिणाम.12 board के नतीजे में छात्राओं ने बाजी मारी है.तीनो संकयो में गर्ल्स का दबदबा दिखा.विज्ञान में 98.90 फीसदी गर्ल्स पास हुई, वाणिज्य में 99.51 फीसदी गर्ल्स पास हुई, कला संकाय में 97.86 फीसदी गर्ल्स पास हुई है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई,…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 20, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को दी शुभकानाएं 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषय के रिजल्ट किया गया है जारी, मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दी बधाई, साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई, वे बिल्कुल भी निराश न हों। नए उत्साह व जोश के साथ पुनः मेहनत करें, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अवश्य ही सफल होंगे! मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है, उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें:मौसम: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत! दोपहर बाद इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी