Rajasthan Crime: सावधान! आपकी इस एक गलती से खाली हो सकता है अकाउंट, ठगी का नया तरीका आया सामने
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एक साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया है. साइबर ठग लोगों को व्हाट्सएप पर पैसे क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज कर, वापस लेने के लिए क्यूआर भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा लोगों के व्हाट्सएप पर पैसे डालने के फर्जी मैसेज और पैसे वापस मांगने के लिए क्यूआर कोड डालने वाले साइबर ठग को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह घर की सीढ़ियों में बैठकर क्यूआर कोड डालकर साइबर ठगी कर रहा था. पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल जब्त किया है.
ठगी करते दबोचा
थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि साइबर ठग मनीष खां पुत्र रहीश खां जाति मेव उम्र 20 साल निवासी छज्जू का वास गोविंदगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जिस समय आरोपी को गिरफ्तार किया, उस समय आरोपी मोबाइल से ठगी कर रहा था और बता रहा था कि उसके पैसे आपके फोन पे में डाल गया है.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बिजनेस व्हाट्सएप हिस्ट्री में विभिन्न बिना सेव किए हुए नंबरों पर लोगों को उनके खाते में गलती से रुपये डल जाने (क्रेडिट हो जाने) के फर्जी मैसेज भेजकर भ्रमित करता हूं एवं भेजे गए रुपयों को क्यू आर कोड के जरिये वापस मंगवाने हेतु मैसेज कर लोगों के साथ ठगी करता हूं. मैं एंड्रॉयड मोबाइल से लोगों को उनके खाते में रुपये क्रेडिट होने के फर्जी मैसेज कर रहा था.
बिना डाले ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल का मैसेज
साइबर ठग ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसमें वह किसी का भी फोन नंबर डालकर उसमें पैसे डाल देते है, जबकि जिस नंबर पर पैसे डाले है, उसमें पैसे नहीं जाते और ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल का मैसेज आ जाता है, जिसे वह व्हाट्सएप पर उस व्यक्ति को डाल देते हैं. यह एप्लीकेशन 50 से 60 हजार में उपलब्ध होता है.
ये भी पढ़ें- हैवान मां! 2 साल की मासूम को कुएं में फेंका, फिर उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!