Alwar Crime News: बहरोड़ के बर्डोद गांव में 10 महीने पहले पुलिस पर हमला करने व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में आरोपी महेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया गया. सैनी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. मामला बहरोड के बर्डोद कस्बे का है. जहां जुलाई 2022 में बहरोड़ पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बे में लड़ाई झगड़ा हो रहा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मामले में जब पूछताछ कर रहे थे तो आरोपी पक्ष के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया उनके साथ मारपीट कर दी थी. साथ ही पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी थी. जिसमें पुलिस के ASI सुरताराम के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. इस पूरे प्रकरण में आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र मन्ना राम निवासी बर्डोद फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर के जरिए आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी विरेंद्र विश्नोई ने बताया कि 7 जुलाई 2022 को रात 11:00 बजे फोन के जरिए परिवादी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि महेंद्र सैनी उसके लड़के परिवार के लोग आकर मुझे धमका कर गए.


ये भी पढ़ें- टोंक के मालपुरा में दो समुदायों में तनाव के हालात, जानिए किस बात पर मचा बवाल


 जिनके खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज कराया था. लड़ाई झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी इसके बाद आरोपी पक्ष के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया था. इस पूरे मामले में कई आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए थे, जबकि महेंद्र सैनी फरार चल रहा था. पकड़े गए आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी.