Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आपभी खोल सकते हैं अपनी दुकान, जानें कहां मिलता है लाइसेंस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2536045

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आपभी खोल सकते हैं अपनी दुकान, जानें कहां मिलता है लाइसेंस

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अपनी दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो लाइसेंस ले सकते हैं. इस बार प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रयागराज में संगम किनारे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला मूर्त रूप लेने लगा है. इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. संगम किनारे पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में दुकानें खुलती है. अगर आपभी महाकुंभ में दुकान खोलना चाहते हैं तो जान लीजिए कैसे लाइसेंस मिलता है?. 

कैसे खोल सकते हैं दुकान 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ स्थल पर दुकानों की नीलामी करती है. इसी नीलामी की मदद से आप दुकानों का लाइसेंस ले सकते हैं. इन दुकानों पर पूजन सामाग्री, बर्तन, वस्त्र, किराने की दुकान, फल-फूल और सब्जियां, प्रसाधन सामाग्री और दूध की बिक्री कर सकते हैं. 

इन दस्‍तावेजों की जरूरत 
महाकुंभ के मेले में अगर आप भी दुकान लगाना चाहते हैं तो नीलामी में भाग ले सकते हैं. नीलामी के समय आपको निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की मूल प्रति और ऑफ‍िस द्वारा निर्धार‍ित राशि नीलामी से एक दिन पूर्व शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं. नीलामी राशि जमा करने के बाद आप उसमें भाम ले सकते हैं. इसके अलावा नीलामी से जुड़ी अन्य जानकारियां और शर्तें आपको दफ्तर से मिल जाएंगी. ऐसे आपको कुंभ मेले में दुकान लगाने के लिए लाइसेंस मिल सकती हैं.

इन बातों का रखें ध्यान  
महाकुंभ 2025 में दुकानों पर पूजा सामग्री, वस्त्र, बर्तन, किराने की दुकान, प्रसाधन सामग्री, फल-सब्जियां, और दूध जैसी चीज़ें बेची जाती हैं. इसके अलावा खानपान में समोसे चाय आदि की दुकानें भी खोल सकते हैं. पिछले महाकुंभ में खाने-पीने की दुकानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस बार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने गैर-सनातनियों को दुकान लगाने से रोकने की मांग की थी. 

 

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के VVIP कैंप के आगे 5 स्टार होटल भी फेल, टेंट सिटी में होगा स्वर्ग सा नजारा

यह भी पढ़ें : Prayagraj Mahakumbh 2025: घर बैठे LIVE दिखेगा पूरा महाकुंभ, मोबाइल में इस एप्लीकेशन पर देखें डिजिटल कुंभ मेला

 

Trending news