Alwar: सदर थाना पुलिस ने अवैध पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली के अंदर अवैध खनन के करीब पांच टन पत्थर भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानाचार्य के रिटायर होने पर विद्यार्थियों ने घोड़े पर बैठाया, DJ बजाकर किया डांस


सदर थाने के सहायक उप-निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर अवैध खनन के भरे हुए पत्थरों से भरकर तुलेड़ा रोड से अंसल टाउन सोसायटी की तरफ आ रहा है. अवैध खनन से भरे हुए पत्थर के ट्रैक्टर को रुकवाया ट्रैक्टर में पांच टन अवैध खनन से भरे हुए पत्थर थे.


पुलिस ने अवैध खनन से भरे हुए ट्रैक्टर को मौके पर जप्त कर लिया और थाने पर लेकर पहुंचे, जहां चालक शोएब निवासी घेघोली ने बताया की उसने घेघोली पहाड़ों से अवैध खनन से टैक्टर में पत्थर भरा और कटोरी वाले तिवारे पर निर्माण कार्य में पत्थर डालने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस ने उसको ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया.