Alwar Crime News : राजस्थान के अलवर (Alwar ATM Loot) जिले के रामगढ़ में चोरों ने बड़े आराम से एटीएम काट 87 हजार ले उड़े. घटना को मात्र 15 से 20 मिनट मिनट में अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें साफ देखा जा सकता है कि आराम से गैस कटर से 10 मिनट तक चोर आल बैंक एटीएम काटते हैं.


अलवर जिले के रामगढ़ में चोरों ने एटीएम काटा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 अलवर के रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड के समीप हिटाची कम्पनी द्वारा लगाए गए आल बैंक एटीएम से बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 87900 रुपए चोरी कर सबूत मिटाने की नियत से एटीएम में आग लगा दी. घटना शनिवार रात लगभग 12 से 1 बजे बजे की बताई जाती है. हांलाकि इस घटना की सही जानकारी का आकलन पुलिस लगा रही है.


एटीएम काट 87 हजार ले उड़े चोर


उस समय वारदात की भनक किसी को नहीं लगी. सुबह का उजाला होने पर स्थानीय लोगों ने देखा कि एटीएम का शटर उठा हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


जिससे कम्पनी को नगद राशि, एटीएम मशीन का लगभग ढाई लाख रुपए का नुक़सान हो गया है. इस सम्बन्ध में एटीएम संचालक हरीश पुत्र रोहिताश जाटव ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है .जिसमें लिखा है कि प्रार्थी ने धूपी जैन की दुकान किराए पर ले रखी है.


सबूत मिटाने के लिए लगा दी आग


उसमें हिटाची कम्पनी का एटीएम लगा रखा है. बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट, उसमें रखे 87900 रुपए चोरी कर एटीएम में आग लगा दी है. जिससे करीब ढाई लाख रुपए का नुक़सान हुआ है.


रामगढ़ थाना पुलिस ने हरीश पुत्र रोहिताश जाटव द्वारा दी गई रिपोर्ट पर धारा 457,380,435 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें रात्रि लगभग बारह बजे के एटीएम का शटर अंदर से बंद करते बदमाश दिखाई दे रहे हैं.