Alwar news: अलवर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने नगर विकास न्यास के सभागार में जिले में आधारभूत संरचना के प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा बैठक ली.उन्होंने यूआईटी की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलक्टर ने विधुत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिए कि शालीमार नगर योजना के लिए स्वीकृत 33 केवी जीएसएस को 15 दिन में चालू किया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-लाईब्रेरी के रूप में अपग्रेड करने का निर्देश
 यूआईटी अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिए कि शालीमार योजना में सडक निर्माण आदि शेष कार्यों में तेजी से कार्य किया जाए.
उन्होंने निर्देश दिए कि सूचना केन्द्र कार्यालय में वाचनालय को ई-लाईब्रेरी के रूप में अपग्रेड किया जाए. इस ई-लाईब्ररी को नवीनतम सुविधाओं से युक्त तैयार कराया जाए. राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकारणों की समीक्षाकर निर्देश दिए कि प्रतिदिन पोर्टल ओपन कर प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करे.



प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश
 उन्होंने जीएम डीआईसी को निर्देश दिए कि इंदिरा गाधी स्टेडियम में सीएसआर से जिम तैयार करावे तथा अन्य खेल सुविधाओं में इजाफे में सहयोग किया जाए .उन्होंने आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी के कार्य को प्रारम्भ कर यथाशीघ्र पूर्ण करे तथा सामान्य चिकित्सालय में एसटीपी व ईटीपी का कार्य यथाशीघ्र शुरू करे. मेडिकल कॉलेज के बाहर नाले को कवर कराने का कार्य के प्रस्ताव को यूआईटी की ट्रस्ट की बैठक में रखा जाए. 



यह अधिकारी रहे  उपस्थित
उन्होंने निर्देश दिए कि मत्स्य यूनिवर्सिटी में कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए विभाग से समन्वय कर कार्य शुरू कर दिया जाए. बैठक में यूआईटी के कार्यवाहक सचिव एवं एसडीएम जुइकर प्रतीक चन्द्रशेखर, यूआईटी के उपसचिव भारतभूषण गोयल, सीएमएचओ श्रीराम शर्मा, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनील कछावा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर,युवक की मौत