Quiz: एक लड़की से नाम पूछा तो उसने ये डेट '12-01-2001'लिखकर दी, अब आप बताएं क्या है उसका नाम?
Advertisement
trendingNow12592915

Quiz: एक लड़की से नाम पूछा तो उसने ये डेट '12-01-2001'लिखकर दी, अब आप बताएं क्या है उसका नाम?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

Quiz: एक लड़की से नाम पूछा तो उसने ये डेट '12-01-2001'लिखकर दी, अब आप बताएं क्या है उसका नाम?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए एक बार फिर जीके क्विज लेकर  हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, इससे आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग होगा...

सवाल - वो कौन सा फूल है, जो 12 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब -  नील कुरिंजी एक ऐसा फूल है, जो 12 साल में केवल एक ही बार खिलता है.  

सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है जो धरती पर नहीं रहता है?
जवाब - महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है हरियल. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी धरती पर नहीं रखता है. इसे ऊंचे-ऊंचे पेड़ और जंगल पसंद हैं. ये अक्सर अपना घोंसला पीपल और बरगद पर बनाते हैं.

जो बगीचा बंद होने वाला था, वहीं तैयार किया 40 तरह के फल देने वाला पौधा, जानिए 'ट्री ऑफ 40' और उसे उगाने वाले की कहानी

सवाल - चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब - जानकारी के मुताबित चांद पर सबसे पहला गोल्फ (Golf) खेला गया था. 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो अपने साथ गोल्फ स्टिक और बॉल्स भी लेकर गए थे. 

सवाल -  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब - जापान का झंडा सीधा हो या उल्टा, दोनों तरफ से एक जैसा ही नजर आता है. अगर आपने इससे पहले कभी इस बात पर ध्यान न दिया हो तो अब जापीन के फ्लैग को गौर से देखिएगा. 

सवाल - एक लड़की से जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने ये तारीख '12-01-2001' लिखकर दी, अब आप बताएं कि उसका क्या नाम है?
जवाब - दरअसल, इस तारीख को डीकोड करने पर उस लड़की का नाम लता (LATA) होगा. '12-01-2001' डेट को नीचे डीकोड किया गया है, आप उससे समझ सकते हैं कि कैसे ये नाम निकलकर आया-
12 = L
01 = A
20 = T
01 = A

GK Quiz: एक ऐसा पेड़ जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं, उसका नाम क्या है?
 

Trending news