Alwar Fire News: कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे एक टैंकर में आग लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिससे टैंकर जलकर राख हो गया कंपनी के अंदर खड़े टैंकर को खाली कर रहे ड्राइवर की सूझबूझ से प्लांट में आग लगने से बचा लिया गया. टैंकर गुजरात से केमिकल लेकर आया था.

गुजरात के रहने वाले टैंकर ड्राइवर अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे वह कंपनी के अंदर टैंकर को खाली करवा रहा था करीब 6 से 7 लोग टैंकर को खाली कर रहे थे तभी अचानक केमिकल में आग लग गई. खाली कर रहे लोगों ने अरविंद को सूचना दी कि टैंकर में आग लग गई है तो अरविंद तुरंत ही टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया.


करीब 300 मीटर तक अरविंद टैंकर को चला कर खेतों में ले गया. आग जब ट्रक तक पहुंची तो अरविंद ने कुंडी निकाल कर टैंकर को ट्रक से अलग कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. देखते ही देखते टैंकर में भरा केमिकल जलने लगा आग और धुआं इतनी तेज उठा कि कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगा.


टैंकर में भरा केमिकल पूरा जल चुका है खेत में खड़े टैंकर से कटी हुई गेहूं की फसल में भी आग लग गई जिससे ग्रामीणों ने पहुंचकर कटी हुई फसल को दूर किया और आसपास लगे ट्यूबवेल से पाइप लगाकर पानी का छिड़काव किया जिससे कटी हुई फसल को जलने से बचा लिया गया. लेकिन मौके पर खड़ा लाखों रुपए का टैंकर और उसमें भरा केमिकल जलकर राख हो गया.

सूचना के बाद कोटकासिम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर के आसपास खड़े लोगों को दूर किया गया खेतों में बनी केमिकल की फैक्ट्री पर ना तो कोई बोर्ड लगा हुआ है और ना ही यह पता चल पा रहा है कि इसमें क्या समान बनता है.


मौके से कंपनी मालिक फरार है. सूचना के बाद करीब 1 घंटे बाद मौके पर तिजारा नगर पालिका से एक दमकल गाड़ी पहुंची जिसने आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया.