Alwar: कठूमर थाना क्षेत्र घोषराणा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमे एक पक्ष के करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायल शिवली ने बताया की हमारी 25 बीघा जमीन पर न्यायालय द्वारा स्टे लगा हुआ है जिस पर दूसरा पक्ष का परसराम नत्थी मनीषा विष्णु पवन रोहित थान सिंह हुकम जमीन की नीव खोद रहे थे तभी दूसरा पक्ष का शिवली कठूमर तहसीलदार से मिलकर अपने घर लौट रहा था जैसे ही वह नींव खोदते हुए लोगों की मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तभी परसराम के परिवार के लोगों ने उस पर लाठी फर्सी से हमला बोल दिया.


ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत कोटा के बाढ़ पीड़ितों से मिले, कहा- ERCP पर काम हो गया होता तो इतनी जलप्रलय नहीं होती


जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके बाद जैसे ही इस मामले की सूचना शिवली के परिवार के लोगों को मिली तो उस शिवली के पिता उसकी पत्नी और उसकी बहन मौके पर पहुंची तो उन पर भी परस राम के परिवार के लोगों ने हमला कर दिया झगड़े में करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.