Alwar: अनुसूचित जाति और महिला उत्पीड़न की बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में निकाली गई जन आक्रोश रैली
Alwar: अलवर जिला संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को अनुसूचित जाति और महिला उत्पीड़न बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कंपनी बाग से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली.
Alwar: अलवर जिला संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को अनुसूचित जाति और महिला उत्पीड़न बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कंपनी बाग से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली. यह रैली कंपनी बाग से शुरू होते ही लोगों ने जमकर नारेबाजी की है. समिति संयोजक और जिला परिषद सदस्य सरिता राज ने बताया कि यह जन आक्रोश रैली कंपनी बाग से शुरू होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि किशन लाल जाटव और योगेश जाटव की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस ने हत्या को एक्सीडेंट बताया ऐसे में अभी तक दोनों मृतकों के परिवार वालों को न्याय नहीं मिल पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव के चलते दलित समाज के मुद्दों पर लीपा-पोती कर उसको दबा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इसी तरह महिला उत्पीड़न के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन महिला उत्पीड़न के मामलों पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है.
यह भी पढ़ें - Kota: बेमौसम हुई बारिश से 2 लाख हेक्टेयर की फसल गली, 700 करोड़ रुपए का नुकसान, अब दिवाली भी मनेगी काली
भाजपा नेता राजेंद्र कसाना ने बताया कि जिस तरह किशन लाल की हत्या हुई है लेकिन अभी तक उसके परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है. पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया. किसी भी तरह से किशन लाल के परिवार को न्याय मिले उसके लिए यह जन आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो आगामी दिनों में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में लगातार अत्याचार हो रहा है, पुलिस प्रशासन हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे रहा है, महिलाओं के साथ महिला उत्पीड़न बढ़ रहा है, अब यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
खबरें और भी हैं...
निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल
बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी
PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज