AlwarNews: अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.  जिसकी अध्यक्षता राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष दीपचंद खेरिया के जरिए की गई जिसमें किसानों पशुपालकों मत्स्य पालकों डेयरी एवं कृषि से जुड़े विभिन्न संबंधित किसानों  और अधिकारियों ने भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

/यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला


किसान आयोग जयपुर से  शामिल हुए  उप सचिव श्री शेखावत के जरिए किसानों  से बेहतर कृषि उपज के लिए  सुझाव लिए गए जिन को संकलित करके राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा.  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  दीपचंद खेरिया ने किसानों को बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा दे तथा खेती में रसायनों का उपयोग कम से कम करें. कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन के जरिए किया गया.


अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.