अलवर: रसद विभाग ने की कार्रवाई, कालाबाजारियों में मचा हड़कंप
Alwar: अलवर में लम्बे समय से रसोई गैस सिलेंडरों में मिल रही शिकायत पर आज जिला रसद विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने इंडियन गैस कम्पनी की एजेंसी के वितरण स्थल पर छापेमारी की.
Alwar: अलवर में लम्बे समय से रसोई गैस सिलेंडरों में मिल रही शिकायत पर आज जिला रसद विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने इंडियन गैस कम्पनी की एजेंसी के वितरण स्थल पर छापेमारी की.
विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर क्षेत्र में हड़कंप मंच गया. टीम द्वारा गैस सिलेंडरों का वजन कराया गया, तो उसमें अनियमितताएं मिली. कुछ सिलेंडरों में नियत गैस से कम गैस मिली. मौके पर मौजूद सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा विभागीय कार्रवाई की जा रही है. विभाग की छापेमारी से रसोई गैस कालाबाजारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'
डीएसओ विभाग के इंस्पेक्टर विनोद जुनेजा ने बताया कि जिला कलेक्टर के दिशा-निर्देश पर गैस पर कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से अवैध रिफिलिंग को लेकर काफी सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर रसद विभाग ने यह कार्रवाई की है और आगे भी इसी तरह अभियान चलाकर यह कार्रवाई की जाएगी.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी
धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!