Alwar Love Jihad Case: अलवर में धर्मांतरण का मामला आने से हड़कंप! धर्म परिवर्तन कर निकाह का बनाया दबाव, 3 अरेस्ट
Alwar Love Jihad Case: राजस्थान के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में गोमांस मंडी के बाद एक बार फिर से अलवर देश भर में चर्चा का विषय बन गया है. हिन्दू लड़कियों को दोस्ती और प्रेम जाल में फंसा कर निकाह के नाम पर धर्म परिवर्तन साजिश रचने वालों की गिरफ्तारी हुई है. इससे पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा हुआ है.
Alwar News: राजस्थान के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में गोमांस मंडी के बाद एक बार फिर से अलवर, देश भर की मीडिया में हिन्दू लड़कियों को दोस्ती और प्रेम जाल में फंसा कर निकाह के नाम पर धर्म परिवर्तन साजिश रचने वालों की गिरफ्तारी के बाद से बड़ी चर्चा का विषय बनता जा रहा है. इसकी बड़ी वजह है - लव जिहादी मानसिकता के तहत हिंदू लड़कियों पर दबाव बनाकर उनके धर्म परिवर्तन का प्रयास करने वाली एक मुस्लिम महिला सकीना सहित एक अन्य लड़की काजल और एक व्यक्ति वसीम का इस तरह के मामले में पहले मामूली धाराओं में पकड़ा जाना, फिर धर्म परिवर्तन का मामला.
मीडिया में आने के बाद उन्हीं आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धर्म परिवर्तन जैसी सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों आनन-फानन में गिरफ्तारी करते हुये अब अलवर पुलिस एसपी आनन्द शर्मा भी यह कहा जाना कि इस तरह के धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले को लेकर पुलिस अब बेहद गंभीरता के साथ जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस तरह गैंग से जुड़ी आरोपी मुस्लिम महिला सकीना और उनके साथी वसीम के तार कहां-कहां और किस बड़ी धर्म परिवर्तन जिहादी मानसिकता से जुड़ी गैंग से जुड़े हुये हैं.
चूँकि अलवर का एक बड़ा हिस्सा मेवात क्षेत्र से जुड़ा हुआ. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सहित भजनलाल सरकार की चिंता बढ़ गयी है. इस बीच उन पीड़ित बहनों के पास भी गए, जिन्हें धर्म परिवर्तन की साजिश के तहत पिछले कई साल से ना सिर्फ गैंग के सरगना सकीना और वसीम दवारा दोस्ती और प्रेम जाल में फंसा कर जबरन निकाह के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिये डराया और धमकाया जा रहा था बल्कि किराये के मकान में रहने वाली इन पीड़ित बहनों को इस गैंग जुड़ी सरगना सकीना और वसीम ने मुस्लिम लड़के के साथ निकाह और धर्म परिवर्तन ना करने पर इतना धमकाया कि पीड़ित हिन्दू लड़की को कई बार अपना किराये का मकान तक बदलना पड़ा था.
धर्म परिवर्तन की साजिश रचने वाली गैंग का खुलासा
अब इस भयानक डर के मंजर से गुजरी इन लड़कियों कि देश के PM लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा सहित राजस्थान के DGP से गुहार है कि इस तरह दोस्ती-प्रेम और निकाह के नाम पर हिन्दू लड़कियो को फंसा कर उसे धर्म परिवर्तन की साजिश रचने वाली इस गैंग सदस्यों पर ना सिर्फ और सख्त कार्यवाही कि जाये बल्कि उनकी तरह अन्य पीड़ित हिन्दू लड़कियों की भी तलाश कर उनके साथ हुये अत्याचार मामलो जुड़े अन्य गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाये. साथ ही यह सच्चाई सामने के आने के बाद इस गैंग के लोगों से उनकी सरकार सुरक्षा भी निर्धारित करे क्योंकि धर्म परिवर्तन कराने से जुड़ी गैंग पैसे व अन्य प्रलोभन के दम पर पहले हिन्दू लड़कियों को केरल, जम्मू-कश्मीर, यूपी जैसे राज्य में ही लव जिहाद जैसी वारदातों के तर्ज अलवर में भी कई हिन्दू लड़कियों को फ़ंसाती रही है. फिर निकाह के नाम उनका परिवर्तन करने हर सम्भव प्रयास शुरू कर देती थी लेकिन गैंग के लोगो की डर कि वजह से वो आज तक सामने नही आ पाई है.
यहा तक कि ऐसे हालतों में पुलिस में जब उन जैसी पीड़ित लड़कियों द्वारा शुरुवाती शिकायतों को भी गम्भीरता से नहीं लिया जाता है, जिसके चलते उनको डर के साये में हर वक्त रहना पड़ता है.