खेत में जाते ही अचानक बेहोश हो गई नाबालिग, इलाज के दौरान मौत, वजह जान उड़ जाएंगे होश
थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय बालिका सपना मीणा के परिजनों के अनुसार, वह अपने खेतों में कपास की फसल देखने के लिए गई थी, जिसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव किया हुआ था. उसके प्रभाव में आने से वह अचेत हो गई.
Alwar: लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम देवली निवासी एक नाबालिग बालिका की कीटनाशक दवा के प्रभाव में आने से गुरुवार शाम सामान्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई.
थाना पुलिस द्वारा मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने दी यह जानकारी
थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय बालिका सपना मीणा के परिजनों के अनुसार, वह अपने खेतों में कपास की फसल देखने के लिए गई थी, जिसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव किया हुआ था. उसके प्रभाव में आने से वह अचेत हो गई.
उसे उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते उसे डॉक्टरों में अलवर सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Jugal Kishor