अलवर: ठेकेदार की लापरवाही पंचवटी कॉलोनीवासियों पर पड़ रही भारी, सड़क के बीच मलबा
किसी भी तरह की इमरजेंसी या सुख दुख में रात बेरात को अगर किसी को कहीं आना जाना पड़े तो वह निकल नहीं सकता. कुछ इस तह के हालात बने हुए हैं अलवर की पॉश कालोनी पंचवटी में, यहां नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के मार्फ़त निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
Alwar: अलवर नगर परिषद के अंतर्गत पंचवटी कॉलोनी में चल रहे सड़क के निर्माण कार्य मे ठेकेदार की लेट-लतीफी से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार ने सड़क को खोदकर पटक दिया और निर्माण की धीमी गति से 15 दिनों से यहां लोगो के आने जाने में भारी परेशानी हो रही है.
किसी भी तरह की इमरजेंसी या सुख दुख में रात बेरात को अगर किसी को कहीं आना जाना पड़े तो वह निकल नहीं सकता. कुछ इस तह के हालात बने हुए हैं अलवर की पॉश कालोनी पंचवटी में, यहां नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के मार्फ़त निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- तिजारा: वाल्मीकि जयंती पर हुए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, कस्बे में निकाली शोभायात्रा
ठेकेदार ने पिछले करीब 15 दिनों से सड़क को खोद रखा है यहां तक कि मलबा भी नहीं हटाया गया, जिससे वहां रहने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के निवासी 80 वर्षीय डॉक्टर एन एन गांधी और अन्य लोगों ने बताया कि यहां बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है.
कॉलोनी में दूध वाला नहीं आता. हमें इस उम्र में बाहर छोटे छोटे काम के लिए जाना पड़ रहा है और कोई इमरजेंसी हो तो ऐसे हालात में किसी की जान पर मुसीबत आ सकती है, इसलिए इस काम को तुरन्त प्रभाव से पूरा कराना चाहिए.
Reporter- Jugal Gandhi