Alwar News: मंगलवार रात करीब 12 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर रसगन पुलिया के समीप चैनल नंबर 83.200 पर हुए दर्दनाक हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल विकास अपनी बिजली की दुकान का सामान लेने के लिए अपने चचेरे भाई धीरज एवं अनीश के साथ दिल्ली गया था. दिल्ली से वापिस लौटते समय उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों को हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों को बदौडामेव सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 



बुधवार सुबह तीनों मृतकों को नौगावा सीएचसी लाया गया. सूचना पर दोपहर को तीनों मृतकों के परिजन नौगावा अस्पताल पहुँचे. परिजनों की उपस्थिति में नौगावा सीएचसी के डॉक्टरो के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.



मृतक विकास पुत्र शीशपाल उम्र 24 वर्ष जाति कुमावत निवासी टीशनाऊं थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ सीकर , धीरज पुत्र महेश जाति कुमावत उम्र 25 वर्ष निवासी टीशनाऊं थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़, अनीश पुत्र प्यारेलाल उम्र 22 वर्ष जाति जाट निवासी बासनी थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ है. विकास के एक तीन साल का पुत्र है. नौगांवा सीएचसी के डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बताया कि तीनों मृतकों के चेहरे और सिर पर गंभीर प्रकृति की चोट आई है. जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है.



नौगावा थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. कार ट्रक में पीछे से अंदर घुसी हुई थी. कार अनीश चला रहा था. तीनों को एंबुलेंस की सहायता से नौगांवा सीचसी लाया गया, जहां परिजनों की उपस्थिति में उनका पोस्टमार्टम कराया गया.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!