Alwar News: अलवर शहर के मध्य स्थित राज ऋषि महाविद्यालय के पीछे 50 हेक्टेयर में बने जंगल में लेपर्ड की दहशत से आसपास बसी कॉलोनी में सनसनी फैली हुई है. कल देर शाम 5:15 के वक्त दो महिलाओं सहित अन्य लोगों को लेपर्ड भागता हुआ दिखा. वन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की. आज सुबह से ही डीएफओ राजेंद्र सिंह हुड्डा की टीम को भी पगमार्क मिले. जिससे आधिकारिक पुष्टि है कि जानवर यही है और सरिस्का अभ्यारण से ट्रेंकुलाइज टीम को बुलाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि कल देर शाम करीब 5.30 बजे के आस पास सूचना मिली थी कि राज ऋषि महाविद्यालय के जंगल के अंदर लेपर्ट छुपा हुआ है .सूचना के बाद सरिस्का रेंजर सहित बाकी वन विभाग कर्मचारियों ने पहुचकर पगमार्क खंगाले गये.उसके हिसाब से पुष्टि की. 


यह पगमार्क लेपर्ट के ही है. आज सुबह भी पगमार्क देखे गये है. जिसके आधार पर अभी उसके मूवमेंट को खंगाला जा रहा है. ताकि जल्दी से जल्दी लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया जा सके .वही DFO ने बताया कि राज ऋषि महाविद्यालय के चारो तरफ करीब 50 हेक्टेयर से ज्यादा का घना जंगल है. जिसके अंदर लेपर्ट छुपा है. 


इस जंगल में नीलगाय है सांभर बंदर लंगूर और स्वान भी मौजूद हैं. यहां पीने का पानी भी पर्याप्त मात्रा में है.इस कारण भी लेपर्ड का मूवमेंट इस तरफ हो सकता है.अभी पगमार्क के हिसाब से सर्च ऑपरेशन चला रखा है. हमने ट्रेंकुलाइजर टीम को भी बुला लिया है .ताकि जल्दी से जल्दी रेस्क्यू किया जा सके. जिसको लेके पूरे जंगल मे वन विभाग की टीम अलग अलग टुकड़ियों में सर्च करने का काम करेगी.