भिवाड़ी न्यूज, अलवर:  भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव शुक्रवार को संपन्न कराए गए. जिसमें BMA के वर्तमान सचिव जसवीर चौधरी और पूर्व सचिव डीएस राघव के बीच सीधा मुकाबला रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 10:00 बजे वोटिंग शुरू हुई


सुबह 9.30 बजे दोनो उम्मीदवारों की उपस्थित में मत पेटियों को सील किया गया और सुबह 10:00 बजे वोटिंग शुरू हुई. दोपहर 1:00 बजे तक 300 उद्योगपतियों ने अपने वोट डाले तो वहीं शाम 3.30 बजे तक 485 वोटरों ने अपने मतों का प्रयोग किया. शाम 4:00 बजे तक इसमें कुल 562 वोट डाले जाने थे लेकिन वोट डालने का समय खत्म होते होते कुल 504 ही वोट पड़े. 



इनमें से एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया इसलिए कुल 503 वोटों की काउंटिंग की गई. सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू होने के करीब 3 घंटे तक वोटरों की लंबी कतार देखी गई लेकिन दोपहर 2 बजे बाद इक्के दुक्के उद्योगपति ही वोट डालने पहुंचे. शाम 4:00 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू की गई.


वोटों की काउंटिंग 5.30 बजे तक चली. देर शाम 5.30 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया. जारी किए गए चुनाव परिणाम में जसवीर चौधरी को विजयी घोषित किया गया. चुनाव अधिकारी पीके धूप ने बताया कि जारी किए गए परिणाम में जसवीर चौधरी को विजई घोषित किया गया, जसवीर चौधरी को 339 वोट मिले तो वही उनके प्रतिद्वंदी डीवीएस राघव को 164 वोट मिले जसवीर चौधरी ने 175 वोटों से डीबीएस राघव को हराया. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया हुआ है, जिसमें थाना अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बंद रही.


ये भी पढ़ें-


जानिए, बिना ऑपरेशन के क्या है पथरी का रामबाण इलाज!


Petrol Pump: पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल से ना हों परेशान,यहां से भरवाइए


दंपति पर बेसबॉल डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर सुलाया मौत की नींद, CCTV फुटेज आया सामने


कोटा में एयरपोर्ट को लेकर 'सियासी रार', गहलोत के बयान पर बरसे BJP के ये 3 विधायक