Alwar News: राजस्थान में 7 विधानसभाओ में हो रहे उपचुनाव को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने विशेष तौर से रामगढ़ चुनाव पर बात की. रामगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को केंद्रीय वन्य पर्यावरण मंत्री ने टिकट देकर मैदान में उतारा है. उन्हीं की साख अब दाब पर लगी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हमारी सभी टीम मिलकर काम कर रही है. भाजपा ने मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्त्ता सुखवंत सिंह को रामगढ़ से टिकिट दिया है. रामगढ़ में निश्चित रूप से भाजपा विजयी होगी. कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास के एजेन्डे को लेकर चल रहे है. भाजपा को सभी का समर्थन मिल रहा है. अनुसूचित जाति का वोट विकास के नाम पर पड़ेगा, जिससे कांग्रेस में बोखलाहट मची हुई है. 


उन्होंने बताया कि चुनाव भाजपा और कमल के फूल के लिए लड़ा जा है. मैं भी कमल के फूल का एक सिपाही हूं. जहां तक विकास की बात है. वो हमारी जिम्मेदारी है. अलवर की जनता ने जो मान-सम्मान दिया है. बल्कि रामगढ़ क्षेत्र में लोगो ने विभिन्न मांग की .उन सबको पूरा किया. रामगढ़ में ट्रेन के ठहरा की बात कही गई. वह हमारी सरकार ने पूरी की. 


गोविंदगढ़ में इलाहाबाद ट्रेन का स्टॉपेज करवाया. रामगढ़ में सबसे बड़ी समस्या ओवर ब्रिज बनवाने की है. उसे जल्दी पूरा किया जाएगा. कचरे का प्लांट जो बंद पड़ा था उसे शुरू करने का काम किया. सीटीपी का काम किया. 66 ग्राम पंचायत में विकास के काम की बात आई थी. वह सांसद निधि और जिला परिषद के माध्यम से पूरी की गई. रामगढ़ को ईआरसीपी से जोड़ा गया. रूपा रेल नदी में पानी लाने को उसका नहरीकरण कर नदी अभियान में जोड़ा जाए.


मुख्यमंत्री के प्रति आदर और विश्वास हे उसे हम आगे लेकर बढ़ रहे हैं. वक्फ बोर्ड का विषय लम्बे समय से लंबित था. मुस्लिम समाज की मांग थी कि आवश्यक संशोधन किया जाए. इसका एक मेकैनिज्म तैयार किया जाए. इसका पूरा रिकॉर्ड रख ट्रांसपेरेंसी रखी जाए. बस की घोषणा मात्र न होकर इसकी ओनरशिप जरूर हो. ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को दिया गया और उनके द्वारा पूरे देश में जाकर जानकारी जुटा गई. पार्लियामेंट समिति सभी दलों की होती है. संसद सत्र के दौरान सारे विषय वक्फ बोर्ड के बारे में रखे जाएंगे. एक सुधार वादी विषय उसे संसद के पटल पर रखा जायेगा.


सरिस्का को लेकर कहा कि चुनाव संहिता को देखते हुए ज्यादा अच्छे तरीके से देख रहे है. चुनाव के बाद बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करेगे. चुनाव आचार संहिता हटने के बाद इस विषय में बैठक कर रणनीति तय करेंगे अभी कहना कुछ उचित नहीं है.महाराष्ट्र में महायुति यानी भाजपा की बड़े बहुमत से सरकार बनने जा रही है. महाराष्ट्र देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई एक बड़ा केंद्र है. जब हम कहते है. देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे. उसमें महाराष्ट्र का वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का योगदान होगा. ऐसा हमने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में कहा है. महिला गरीब सभी की सरकार को बनाने जा रहे हे. महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति की सरकार बनने जा रही है.