Alwar News: बीजेपी की डॉ. शानू यादव ने बहरोड़ विधायक पर बोला हमला, कहा यहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं
Alwar News: बीजेपी की डॉ. शानू यादव ने बहरोड़ विधायक पर हमला बोला है,कहा कि पिछले साढ़े चार साल में बहरोड क्षेत्र में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. बदमाशों के हौसले बुलंद है.
Alwar News: राजस्थान अपराध में नंबर एक है,लेकिन राजस्थान में बहरोड़ अपराध में एक नंबर पर आ गया है. ये बात बीजेपी महिला प्रदेश सह संयोजक डॉ. शानू यादव ने कही. डॉ शानू यादव ने कांग्रेस सरकार व बहरोड विधायक पर हमला बोलते हुए कहा की राजस्थान में अपराध ,लूट ,डकैती ,महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं. अपराध में बहरोड़ भी कहीं पीछे नही रहा है. पिछले साढ़े चार साल में बहरोड क्षेत्र में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है.बदमाशों के हौसले बुलंद है.
आए दिन लूट ,डकैती ,महिलाओ के साथ चेन स्नेचिंग ,कॉलेज में फायरिंग की घटनाएं बढ़ी है. इस सब में आरोपियों को स्थानीय नेताओं का राजनीति संरक्षण मिला हुए है जो अपनी राजनीति चमकाने में युवाओं का भविष्य खराब कर रहे है. लेकिन में कहना चाहूंगी कि बहरोड की जनता अब समझदार हो चुकी है और आने वाले वक्त में इसका जवाब देगी.
बहरोड की जनता सुरक्षित नही है, आए दिन अपराध बढता जा रहा है. बहरोड में रजनीति का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर आगे भी इसी तरह का चलता रहा तो बहरोड बर्बादी के कगार पर चल चुका है,जिसका नुकसान क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ेगा.
Reporter- Arun Vaishnav
ये भी पढ़ें- Independence Day Speech In Hindi : आ रहा है उत्सव का 'महापर्व 15 अगस्त', स्पीच तैयार करने का ये है आसान तरीका