Cow smuggling in Alwar News : गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, पीछा कर रहे उपनिरीक्षक पर चलाई गोली
Alwar News: पुलिस जब गौ तस्करों को पकड़ रही थी तो गौ तस्कर पुलिस बेरिकेट तोड़ते हुए शहर की बहरोड़ रोड के जटियाना गांव के पास खेतों में चले गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
Alwar News: अलवर जिले में गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की उनके अंदर पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. पुलिस जब इन गौ तस्करों को पकड़ने के लिए अपनी गाड़ी उनके पीछे लगाती है तो ऐसे में वह फायरिंग करने से नहीं चूकते हैं. ऐसा ही मामला बीती रात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पुलिस जब गौ तस्करों को पकड़ रही थी तो गौ तस्कर पुलिस बेरिकेट तोड़ते हुए शहर की बहरोड़ रोड के जटियाना गांव के पास खेतों में चले गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
गौ तस्कर अलवर शहर में त्रिपोलिया के आसपास से गोवंश भरकर ले जा रहे थे. गश्त कर रही पुलिस को पता चला तो पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने पिकअप रोकी नहीं और तेजी से दौड़ा ले गए. आगे राठ नगर टी प्वाइंट की नाकेबंदी को तोड़ते हुए जटियाना के आगे पहाड़ व खेतों की तरफ भागे. वहां पुलिस पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने कई फायर किए. आखिर तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए.
जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, पिकअप से दो गोवंश मिले जिनको कांजी हाउस छुड़वा दिया है. कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस रात को गश्त पर थी और गौ तस्कर सुभाष चौक से त्रिपोलिया की तरफ आ रहे थे. एक लॉडिंग पिकअप पुलिस को दिखी. जिसमें गोवंश दिखाई दिया.
पुलिस ने पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर पुलिस को देख पिकअप को दौड़ाने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया. अम्बेडकर सर्किल से होते हुए पिकअप चालक वाहन को दौड़ा ले गया. उसी समय पुलिस नाकाबंदी करा दी. राठ नगर के पास नाकाबंदी तोड़कर वाहन को भगा ले गए.
ये भी पढ़ें- Alwar Crime: भिवाड़ी यूआईटी थाना पुलिस की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 अवैध हथियार सहित 16 जिंदा कारतूस बरामद
गौ तस्कर आगे वे जटियान की तरफ से भागे. पुलिस द्वारा पीछा करते समय कई बार पथराव किया. आगे जंगल में जाकर भी बदमाशों ने फायर किए. पुलिस को भी जवाबी फायर करने पड़े. आखिर में तस्कर पिकअप से उतर कर भाग गए. खेतों से होते हुए निकल गए .पिकअप में दो गोवंश को बांधकर पटका हुआ था.