Alwar News: अलवर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी की भर्ती की अंतिम दिनांक 6 नवम्बर को बढ़ाने को ले कर किया प्रदर्शन. वहीं नगर निगम पर आरोप लगाया कि अभी तक अगर नगर निगम अनुभव जांच अधिकारी नियुक्त कर देती तो लोगों को प्रदर्शन नहीं करना पड़ता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार गत वर्ष में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती निकली थी. जिस समय सरकार के दुवारा किसी भी संस्था से अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर लगा सकते है. लेकिन भर्ती के पहले वाले नोटिफिकेशन को बदलकर नगर निगम, नगर पालिका, जिला परिषद जैसे कार्यालयों पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गयी.


उसके बाद भी आज तक अलवर नगर निगम में अनुभव प्रमाण पत्र जारी व वेरिफिकेशन करने वाले अधिकारी को नियुक्त नहीं किया है. जबकि अंतिम तिथि 6 नवम्बर है और अभी दीपावली नजदीक है. जिसकी वजह से बीच मे छुट्टी आ गयी. अब एक दम से आखरी बचे 2 दिनों में कैसे संविदा व ठेका प्रथा पर लगे लोगों का अनुभव प्रमाण पत्र कौन जारी करेगा. 


इनके प्रमाण पत्र को कौन वेरिफाई करेगा. इस प्रकार से साफ प्रतीत होता है कि जिस तरिके से इस पूरे मामले में देरी की जा रही है. उस हिसाब से ठेकेदार व नगर निगम अधिकारी आपस मे मिले हुए है .ताकि इन लोगों का फ़ॉर्म ही नहीं भरा जाएगा. तो नौकरी पर कौन लगेगा. अगर ऐसे ही चलता रहा और हमारी बातों को नजरअंदाज किया गया तो ये सभी कर्मचारी अनिश्चित काल तक सफाई कार्य का बहिष्कार करेंगे और सभी स्थानों पर हड़ताल करेंगे.