Bansur, Alwar News: चुनाव आयुक्त ने महिलाओं के साथ चुनाव प्रणाली पर की चर्चा, गलत सूचना देने पर होगी कार्रवाई
Bansur, Alwar News: नारायणपुर उपखंड मुख्यालय में नारी उत्थान संस्थान में चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता ने महिलाओं के साथ चुनाव प्रणाली पर चर्चा की.
Bansur, Alwar News: अलवर जिले के बानसूर में नारायणपुर उपखंड मुख्यालय में नारी उत्थान संस्थान में गुरुवार को राजस्थान के चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता पहुंचे. आयुक्त ने कार्यक्रम में महिला क्लस्टर की महिलाओं के साथ चुनाव प्रणाली को लेकर उसमें और कठोर कदम उठाने की बात कहीं.
यह भी पढ़ें- Bikaner: बीकानेर कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने मारा थप्पड़ तो टंकी पर चढ़ा किसान
इस बारे में मधुकर गुप्ता ने बताया कि आने वाले चुनावों में चुनाव प्रणाली में सुधार किया जाएगा. प्रत्याशी गलत एफीडेविट पेश करते हैं. उस पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. कई बार गलत प्रपोज करने वाली दूसरी पार्टी होती है. वह भी गलत हल्फनामा पेश करती है. उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर को जितनी जांच पड़ताल करनी चाहिए वह नहीं करते हैं इसलिए आने वाले चुनावों में तीनों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
आगे उन्होंने कहा कि चुनावों में सबसे अहम बात यह भी है जो व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए सही पात्र नहीं हैं उन्हें चुनाव लड़ाते हैं यह गलत है. इलेक्शन एक्ट की अनुपालन होनी चाहिए वो सुनिश्चित किया जाना चाहिए. आने वाले समय में जो लोग उसका अनुसरण नहीं करते हैं या उलंघन कर गलत हल्फनामा पेश करते है तो उनके खिलाफ अब की बार कार्रवाई होगी. इसको लेकर अब की बार सख्तिया बरती जाएगी. उसके बाद चुनाव आयुक्त ने अल्पाहार करने के बाद अलवर के लिए रवाना हुए. उनके साथ नारायणपुर उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीणा, नारी उत्थान संस्थान निदेशक उमारत्नू, देशराज शर्मा, सुनीता यादव सहित कई महिलाएं मौजूद थी.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की राजस्थान में एंट्री से पहले अशोक गहलोत की सचिन पायलट से बगावत, बोले- गद्दार है वो, 10 MLA भी नहीं