Alwar News: रामगढ़ में उपचुनाव को लेकर बाजार के बीचों बीच रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के जवान और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान फोर्स भारी मात्रा में रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के साथ कदम चाल करती हुए दिखाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव शांतिपूर्वक व भय मुक्त हो इसके लिए प्रसासन निरंतर प्रयास कर रहा है. रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज देर शाम 6 बजे के बाद प्रसासन फ्लैग मार्च निकाला रही है. ताकि लोगों मे किसी भी बाहुबल का भय न हो, जिसके लिए ये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है . 


दो दो जिला प्रशासन के अधिकारी एक साथ होकर इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे है. क्योंकि अब चुनाव प्रचार रुक गया है. प्रत्याशी अब सिर्फ घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते है. इसको लेकर आम जनता को किसी भी प्रकार परेशानी न हो. 


इसके लिए पुलिस जब्ते के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. अगर बात करें तो आज व कल रात को कहीं पर भी अवैध राशि और दारू को लेके SST, FST टीम बिल्कुल तैयार है. अगर कहि से भी कोई भी इनपुट मिलता है तो तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जायेगा.