Alwar News: खैरथल तिजारा जिले अंतर्गत आज हरसौली थाना छेत्र के कुमपुर गांव के मोड़ पर तेज गति से जाती हुई पिकअप करीब 3 पलटी खा गई, जिसमें एक ही वार्ड की करीब 50 महिलाएं सवार थी, जो सभी घायल हो गयी. कुछ घायलों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के अनुसार, खैरथल के वार्ड नम्बर 06 खाती का मोहल्ला निवासी करीब 50 महिलाएं रोज की तरह आज चौथे दिन भी हरसौली के कुमपुर गांव से आगे प्याज की बुआई की मजदूरी करने के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे लेकिन पिकअप चालक पिकअप को लापरवाही से चला रहा था और पिकअप में तेज गाने बजा रखे थे. कुमपुर गांव के समीप एक घुमाव से आगे ऊँचे नीचे रॉड पर पिकअप का संतुलन खराब हो गया और वह पलटी खा गई. 



पिकअप ने करीब 3 पलटी खाई. सभी घायलों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. अभी तक करीब 25 से 30 महिलाओं को लाया जा चुका है, जिसमें करीब 6 से 10 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल है. घायल पिंकी ने बताया कि ड्राइवर बड़ी लापरवाही से पिकअप को दौड़ा रहा था. हमने काफी बार उसको रोकना भी चाहा लेकिन उसने तेज गाने चला रखे थे तो उसने सुना नहीं. 



आखिर में पिकअप ने पलटी खाई ओर सभी महिलाएं घायल हो गयी. पिंकी ने बताया कि आज उनको कम पर जाने का चौथा दिन था लेकिन काम से पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया. इतने बड़े हादसे के बाद सभी के परिवार में अफरा तफरी मच गई और जिला अस्पताल में चीख पुकार मच गई. सभी का उपचार लगातार किया जा रहा है. अभी और भी महिलाएं जिला अस्पताल लाये जाने की सम्भावना है.



ज्यादा घायल महिलाएं कमला देवी जिसके सर में गहरी चोट है. बबिता देवी, सावित्री, पिंकी सहित ओर भी कुछ महिलाएं ज्यादा घायल है. वहीं, पिंकी, कृष्णा, रेखा, सविता, पूजा सहित बाकी महिलाओं के हल्की फुल्की चोट आई है.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!