Alwar News: खैरथल तिजारा NCR में चल रही अवैध सरकारी गाड़ियां, एडीएम सहित कई अधिकारियों के वाहन...
Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में NCR इलाका होने की वजह से भिवाड़ी और आसपास के इलाके में 10 साल पुराने डीजल के वाहन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन यहां नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ रहे हैं. भिवाड़ी के एडीएम की डीजल गाड़ी को 13 साल 6 महीने हो गए हैं, जिससे गाड़ी 3 साल 6 महीने से इलाके में अवैध तरीके से घूम रही है.
Alwar News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में NCR इलाका होने की वजह से भिवाड़ी और आसपास के इलाके में 10 साल पुराने डीजल के वाहन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन यहां नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ रहे हैं. अवधि पार वाहन किसी और के पास नहीं बल्कि सरकारी नुमाइंदे लाल बत्ती लगी गाड़ी से सड़कों पर घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: ताऊ ने सांप को किया KISS, फिर उसने भी दी LOVE बाइट, वीडियो वायरल
जिन्हें ना ही कोई रोक, ना ही कोई टोक, भिवाड़ी के एडीएम की डीजल गाड़ी को 13 साल 6 महीने हो गए हैं, जिससे गाड़ी 3 साल 6 महीने से इलाके में अवैध तरीके से घूम रही है. वहीं तिजारा तहसीलदार की गाड़ी को भी 13 साल 9 महीने बीत चुके हैं. कोटकासिम तहसील के तहसीलदार की गाड़ी पर अब NCR इलाके में चलने लायक नहीं है, लेकिन फिर भी सरकारी नुमाइंदे इन गाड़ियों से शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं.
इस बात पर परिवहन अधिकारी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि काफी समय पहले ही उन्होंने एडीएम की गाड़ी को NCR इलाके में नहीं चलाने को लेकर मोटर गैराज में पत्रावली कर चुके हैं. बाकी अभी तक मोटर गैराज ने उनकी गाड़ी को नहीं हटाया है. सला ही दोनों तहसीलदार की जानकारी ज़ी मीडिया के माध्यम से मिली है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.
वहीं ट्रैफिक इंचार्ज मेनका ने भी जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए कहा कि उनकी भी जानकारी में ये गाड़िया नहीं हैं, लेकिन ज़ी मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी से अब जरूर सीनियर अधिकारियों को इस बात से अवगत करवाया जाएगा. अब सवाल ये उठता है कि जब ज़ी मीडिया के कैमरे में ये सभी कंडम हो चली गाड़ियां कैद हो सकती हैं, तो भला प्रशासन को इसकी भनक तक क्यों नहीं.