Alwar News: कस्बे के दो मकानों के एक ही रात में टूटे ताले, लाखों की चोरी होने का अनुमान
Alwar News: अलवर जिले में खेड़ली कस्बे में गत शुक्रवार की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग-अलग मकान को निशाना बनाया गया और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार कस्बे के पीपल वाली गली में स्थित एक सूने मकान में रात्रि करीब ढाई बजे के आस-पास एक बाईक पर सवार होकर आए तीन लोग ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे और चोरी कर ले गए.
Alwar News: अलवर जिले में खेड़ली कस्बे में गत शुक्रवार की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग-अलग मकान को निशाना बनाया गया और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार कस्बे के पीपल वाली गली में स्थित एक सूने मकान में रात्रि करीब ढाई बजे के आस-पास एक बाईक पर सवार होकर आए तीन लोग ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे और चोरी कर ले गए.
वहीं कमरे में रखा बेड और तीन अलमारियों का ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. सुबह जब कॉलोनी के लोग जगे तो गेट खुला हुआ देख. परिवार के लोगों को सूचना दी. सूचना पर निक्कू के परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे. जहां सामान बिखरा हुआ देख सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं परिवार के लोगों के अनुसार चोरों द्वारा करीब 25 से 30 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर ले जाना बताया है.
यह भी पढ़ें- Jaipur News: युवक ने महिला और बालक पर चाकू से किया हमला
पुलिस द्वारा मामले की जांच और आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा क्या-क्या सामान ले जाया गया है. इसका खुलासा नहीं किया गया है. वहीं निक्कू और उसकी पत्नी के आने के बाद ही चोरों द्वारा ले जाए गए सामान का खुलासा हो पाएगा. उधर कस्बे के बाईपास रोड स्थित रामनिवास अग्रवाल के मकान को भी चोरों द्वारा निशाना बनाया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: छुपकर युवती का बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर सालों तक करता रहा रेप
चोर रेलिंग कूदकर मकान में घुसे थे और दो अलमारी का ताला तोड़कर सामान को खंगाला. वहीं कुछ नहीं मिलने पर चोर रेलिंग कूदकर फरार हो गए. रामनिवास अग्रवाल मकान के नागल में गया हुआ था. इस दौरान रात्रि को अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.