Alwar news: उदयपुर से तबादला होकर आए भिवाड़ी जिले के नए एसपी विकास शर्मा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया, सुबह 11 बजे पदभार ग्रहण करने के साथ ही निवर्तमान एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने उन्हें चार्ज हैंड ओवर किया साथ ही निवर्तमान एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने नए एसपी विकास शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. एसपी विकास कुमार शर्मा ने एसपी ऑफिस पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर लिया और उसके बाद बारी बारी से भिवाड़ी पुलिस जिले के सभी थाना अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कानून व्यवस्था पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी विकास शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि भिवाड़ी का क्राइम स्टेटस व भौगोलिक स्टेटस अन्य जगहों से अलग है. यहां के क्राइम को समझ कर उस पर उसी हिसाब से कार्य किया जाएगा, उनसे पहले रह चुके एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के द्वारा अवैध हथियारों पर की गई बड़ी कार्रवाईयो की विकास शर्मा ने काफी प्रशंसा की और कहा कि उनकी इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा, साथ ही एसपी ने कहा कि पुलिस में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व गलत कार्यों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस तरह का कोई मामला आता है 


यह भी पढ़ें- बिना छिला हुआ खीरा सेहत को देता है अनगिनत फायदे, खुद खाएंगे, दूसरों को भी सलाह देंगे


तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी साथ ही कहा की पुलिस का काम जनता को न्याय दिलाना है इसके विपरीत कोई भी काम स्वीकार्य नहीं होगा. इसी दौरान भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व में भिवाड़ी के उद्योगपतियों ने एसपी विकास कुमार शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.


REPORTER- KAMLESH JOSHI