Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के अभाव के कारण अति आवश्यक कार्यों में रोड़ा लगा हुआ है. डंपिंग यार्ड अभाव के कारण कस्बा कूड़े के ढेर से नर्क बना हुआ है. बात पट्टा पत्रावली की जाए तो नगर पालिका द्वारा अभी तक एक भी व्यक्ति को पत्र जारी नहीं किया गया. मुख्य कारण यह रहा कि डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 11 अधिशासी अधिकारी के तबादले लगातार होने के कारण अति आवश्यक कार्यों में रोड़ा लगा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मात्र 1 महीने में ही पालिका से अधिशासी अधिकारी के पद से तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम को हटाकर अभय मीना को चार्ज दिया. लेकिन इन जनाब ने भी चार्ज लेने के बाद नगर पालिका से दूरी बना ली. इसलिए आक्रोशित चेयरमैन शकुंतला सैनी ने अपने पार्षदों के साथ नगरपालिका के कार्यालय में ताला जड़कर पालिका के सभी कर्मचारियों को बाहर किया. चेयरमैन शकुंतला सैनी का कहना है कि जब से नगरपालिका बनी है उसे समय से ही अधिशासी अधिकारियों के तबादले लगातार हो रहे हैं. नौबत यह आ चुकी है कि नगर पालिका में जगह-जगह कूड़े के ढेर बन गया. अब कूड़े के ढेरों को डालने के लिए नगर पालिका के पास कोई डंपिंग यार्ड की सुविधा नहीं है. 


 



इस संबंध में कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया. लेकिन कोई भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा. गरीब लोग पट्टा लेने के लिए नगरपालिका के चक्कर लगाते-लगाते अपने जूते खीस दिए. लेकिन डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में एक भी व्यक्ति को अपने आवास का पट्टा नहीं दिया गया. इसलिए सभी पार्षदों ने मिलकर नगरपालिका को ताला लगाकर विरोध जताया. नगर पालिका कार्यालय में ताला लगाने की सूचना जब अधिशासी अधिकारी मीणा को मिली तो वो कर्मचारियों से बोले कि में मौके पर पहुंच रहा हूं कार्यालय का ताला तोड़कर इस संबंध में बात की जाएगी.


REPORTER- ARUN VAISHNAV