नौगांवा में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और माल जब्त
Alwar news: नौगांवा कस्बे में 2 महीने के अंतराल में रात्रि में कई दुकानों के ताले टूट गए और लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका था . 15 जून रात्रि में जितेंद्र कुमार छाबड़ा की किराना की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई थी दुकान में लाखों रुपए का माल चोरी हो गया था .
Alwar, ramgarh: नौगांवा कस्बे में 2 महीने के अंतराल में रात्रि में कई दुकानों के ताले टूट गए और लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका था . 15 जून रात्रि में जितेंद्र कुमार छाबड़ा की किराना की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई थी दुकान में लाखों रुपए का माल चोरी हो गया था . जिसको लेकर नौगांवा कस्बे के व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया था.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर
सीसीटीवी फुटेज में चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा था इसलिए पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी सुनील टाक ने स्पेशल टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरियाणा, झिरका और फिरोजपुर में दबिश देकर आरोपी राकेश उर्फ सलीम पुत्र हरिचन्दी जाति प्रजापत को धारा 457, 380 आईपीसी में गिरफ्तार किया . पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त की गई एक बाइक और चोरी का माल जब्त किया है. आरोपी ने नौगावा में अन्य दुकानों में भी चोरी करना स्वीकार है, उम्मीद है कि बाकी चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है .
Reporter- Asheesh Maheshwari
यह भी पढ़ें...