Alwar, ramgarh: नौगांवा कस्बे में 2 महीने के अंतराल में रात्रि में कई दुकानों के ताले टूट गए और लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका था . 15 जून रात्रि में जितेंद्र कुमार छाबड़ा की किराना की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई थी दुकान में लाखों रुपए का माल चोरी हो गया था . जिसको लेकर नौगांवा कस्बे के व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर


सीसीटीवी फुटेज में चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा था इसलिए पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी सुनील टाक ने स्पेशल टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरियाणा, झिरका और फिरोजपुर में दबिश देकर आरोपी राकेश उर्फ सलीम पुत्र हरिचन्दी जाति प्रजापत को धारा 457, 380 आईपीसी में गिरफ्तार किया . पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त की गई एक बाइक और चोरी का माल जब्त किया है. आरोपी ने नौगावा में अन्य दुकानों में भी चोरी करना स्वीकार है, उम्मीद है कि बाकी चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है .


Reporter- Asheesh Maheshwari


यह भी पढ़ें...


जन्मदिन पर जारी हुआ 'भगवंत केसरी' में काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक, 'सत्यभामा' को लेकर आई ये बड़ी अपडेट