नए साल में आ रही नई क्रांति! इंसानों के सारे काम चुटकियों में कर देंगे AI के 'एजेंट'
Advertisement
trendingNow12583244

नए साल में आ रही नई क्रांति! इंसानों के सारे काम चुटकियों में कर देंगे AI के 'एजेंट'

What is Agentic AI: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी एआई फीचर्स आ गए हैं. अब नए साल के साथ एआई के क्षेत्र में नई क्रांति आ रही है. अब इंसानों के कई सार काम AI के 'एजेंट' चुटकियों में कर देंगे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

नए साल में आ रही नई क्रांति! इंसानों के सारे काम चुटकियों में कर देंगे AI के 'एजेंट'

Artificial Intelligence: आज कल डिजिटल युग का जमाना है. लोगों के ज्यादातर काम डिजिटल तरीके से होने लगे हैं. आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI काफी प्रचलन में है. कई कंपनियां एआई का इस्तेमाल करने लगी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसका बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी एक बानगी अभी से देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी एआई फीचर्स आ गए हैं. अब नए साल के साथ एआई के क्षेत्र में नई क्रांति आ रही है. अब इंसानों के कई सार काम AI के 'एजेंट' चुटकियों में कर देंगे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Agentic AI 
एजेंटिक एआई एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है जो आपके दिए गए काम को खुद से समझकर पूरा कर सकता है. यह आपकी विदेश यात्राओं की पूरी प्लानिंग खुद करता है, यहां तक कि यह इंसानों जैसे काम भी कर सकेगा. यह आपके बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल भी कर सकता है, जैसे उन्हें समय पर दवाई देना आदि. एजेंटिक एआई एआई से आगे की चीज है. यह कई तरह के लोगों की मदद कर सकेगा. 

यह भी पढ़ें - सैटेलाइट फोन क्या होता है और कैसे करता है काम? मोबाइल से कितना अलग होता है ये फोन

पहले क्या होता था
पहले के एआई सिर्फ नियमों के मुताबिक काम करते थे और उन्हें हर छोटी-छोटी बात बतानी पड़ती थी. एआई से काम करवाने के लिए आपको उन्हें कमांड देनी होती थी. लेकिन, एजेंटिक एआई आपके काम को समझकर खुद से फैसले ले सकता है. जैसे अगर आपने कहा कि आपको पेरिस जाना है, तो एजेंटिक एआई आपके लिए फ्लाइट, होटल, और घूमने की जगहें सब खुद से ढूंढ लेगा.

यह भी पढ़ें - एलन मस्क ने X पर बदला अपना नाम, बन गए Kekius Maximus, जानें ये क्या है?

AI एजेंट्स कर सकेंगे ये काम 
आने वाले समय में एआई में भी काफी अपडेट होने की उम्मीद है. अभी तक एआई से कोई काम कराने के लिए लोगों को कमांड देनी होती है. लेकिन, आने वाले समय में एआई काफी ज्यादा बेहतर हो सकता है. आने वाले समय में एआई एजेंट्स आपकी विदेश यात्राओं के ट्रिप प्लान कर सकेगा, यात्रा के दौरान आपके लिए व्यवस्थाएं कर सकेगा, यहां तक कि यह इंसानों जैसे काम भी कर सकेगा. जैसे बुजुर्गों का ध्यान रखना. 

Trending news