Alwar News: भाई दूज के त्यौहार को देखते हुए राजस्थान रोडवेज ने की तैयारी, बसों में खूब हो रही भीड़
Alwar News: भाई दूज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही अलवर बस स्टैंड पर माता और बहनों की भीड़ नजर आ रही है. अपने भाई के तिलक लगाने बहने निकली है.
Alwar News: भाई दूज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही अलवर बस स्टैंड पर माता और बहनों की भीड़ नजर आ रही है. अपने भाई के तिलक लगाने बहने गंतव्य की ओर जाने के लिए निकली है. विशेष योग बनने के कारण सुबह से ही माता और बहने अपने घरों को जाने के लिए बस का इंतजार कर रही हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूर्व काल में यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर पर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था. इसलिए भाई दूज को यम द्वितीय के नाम से भी जाना जाता है. वही यह दिन भाई बहन के प्यार रक्षा का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
इस बार सौभाग्य ,शोभन और राजयोग में भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है. भाई अपनी बहन को उपहार देंगे. इसी के साथ दीपोत्सव का समापन होगा. रोडवेज इंक्वारी मैनेजर चतर सिंह यादव ने बताया भाई दूज का त्यौहार है .माता बहने लगातार आ रही हैं. भीड़ काफी है .रोडवेज की बसें यथावत चल रही हैं. जो नई बसें आई है वह भी सब रूटों पर चालू हैं. जिससे सभी बहनों में खुशी का माहौल है.