Alwar: अलवर के सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, रणथंभौर में बढ़ती बाघों की संख्या को देखते हुए वहां से बाघों को सरिस्का में शिफ्ट किया जा रहा है. कुछ समय पहले एक युवा बाघ T 114 को सरिस्का में शिफ्ट किया गया था. तो अब एक युवा बाघिन को रणथंभौर से सरिस्का में शिफ्ट किया गया है.सरिस्का की टीम ने बाघिन रणथंबोर के जंगलों में ट्रेंकुलाइज किया. उसके रेडियो कॉल लगाया गया. उसके बाद सड़क मार्ग से बाघिन को लेकर टीम सरिस्का पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिनों तक उसे सरिस्का में बने नए एंक्लोजर पर रखा जाएगा. उसके बाद एंक्लोजर से जंगल में छोड़ा जाएगा.रणथंभौर की बाघिन T93 की युवा शावक T134 रणथंबोर क्षेत्र में टेरिटरी की तलाश कर रही थी.


इसकी उम्र करीब तीन साल से ज्यादा है. अभी तक यह बाघिन मां नहीं बनी है. इसमें किसी शावक को जन्म नहीं दिया है. इसलिए सरिस्का प्रशासन ने बाघिन को सरिस्का में शिफ्ट करने का फैसला लिया है.


सरिस्का के अधिकारियों ने कहा बाघिन सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाएगी.सरिस्का में लंबे समय से बाघिन की जरूरत महसूस हो रही थी. दो बाघिन सरिस्का में शिफ्ट होनी है. एक बाघिन शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.तो कुछ समय बाद एक और बाघिन को रणथंभौर से सरिस्का लाया जाएगा.सरिस्का में आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें- सीकर: चुनावी रंजिश और गुटबाजी के बीच हुए बार संघ के चुनाव,श्रीमाधोपुर में मौत के बाद गर्माया मुद्दा