Alwar News: नौगावा तहसील के गाँव मौहम्मदपुर में दीपावली की रात्रि करीब 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर आतिशबाजी करने पर दो पक्षो में झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षो के 4 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षो की तरफ से नौगावा थाने में घटना की रिपोर्ट दी गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक पक्ष के खेमचंद पुत्र रामफल जाति सैनी ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते बुददाराम पुत्र रामचंदर के परिवारजन लड़ाई व मारपीट करने के मकसद से हमारे घर के आगे पटाखे चला रहे थे. हमारे मना करने पर बुददाराम पुत्र रामचंदर ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया. 


उसके बाद बुददाराम सहित उसके परिवारजन एक राय होकर हथियार ,फासी , लाठी लेकर आए और घर में घुस कर हमला कर दिया. हमले में खेमचंद, बेटा अशोक व भाई मंगल घायल हो गया. शोर सुनकर गांव वाले आ गए और गांव वालों ने बीच बचाव किया. खेमचंद ने बताया की पूर्व में इन्होने गांव में पहाड़ में ब्लास्ट करवाया था. जिसकी शिकायत हमने की थी. 


उसी के चलते यह लोग हमसे रंजिश रखते हैं और इसी रंजिश के चलते पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. वहीं दूसरे पक्ष के बुददाराम ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 की रात्रि करीब 8 बजे वह अपने घर से प्लाट कि तरफ जा रहा था. तो प्रथम पक्ष ने उनपर हमला कर दिया. झगड़े की सूचना पर नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नौगावा सीएचसी लाकर उनका उपचार कराया.