Alwar News : अरावली विहार थाना क्षेत्र शांतिकुंज स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक फास्टफूड की किराए की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले की सूचना परिवादी ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया. परिवादी अजय प्रताप ने बताया की उनकी दुकान शान्तिकुंज शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में किराए पर झोपड़ी फास्ट फूड की दुकान है .


वह रात दुकान बन्द कर घर चले गए. उसके बाद दुकान पर सुबह पहुंचे तो दुकान के बाहर तोड़ फोड़ व दुकान का ताला टूटा हुआ था और अन्दर जाने पर देखा तो गल्ले का ताला टूटा हुआ मिला.


जिसमें 1 लाख 50 हजार नगद राशि रखी थी और 1200 रूपये लगभग खुल्ले थे जो कि नहीं मिले. उसके बाद पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी. उन्होंने बताया दुकान में कुछ दिन पहले दुकान मालिक मनोहर लाल द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था.


ये भी पढ़ें- Alwar News: एल्युमिनियम फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार


उस समय भी दुकान मालिक गिरफ्तार हुआ था. और जेल में सजा भुगत कर आया था और अब दुबारा से दुकान मालिक मनोहर लाल ने दुकान में चोरी कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. जिसके खिलाफ अरावली बिहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है.


घटना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया और आसपास दुकानों मे लगे सीसी टीवी कैमरे देखने शुरू कर दिए गए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.