Alwar crime : राजस्थान के अलवर में फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे से ताले तोड़ दरवाजा खोलकर चोर रात को करीबन 60-70 हजार रुपये का एल्युमिनियम पत्ती सर्फल व छोटे लीटर हथौड़ा एव अन्य सामान कच्चा चोरी करके ले गया.
Trending Photos
Alwar News: कोतवाली थाना पुलिस ने महल चौक स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी महल चौक स्थित एल्युमिनियम बर्तन की लघु उधोग फैक्ट्री है.
जिसको वह रोजाना की तरह शाम को बंद कर अपने घर चला गया. जब वह सुबह फैक्ट्री खोलने पहुंचा तो उसने पाया कि फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे से ताले तोड़ दरवाजा खोलकर चोर रात को करीबन 60-70 हजार रुपये का एल्युमिनियम पत्ती सर्फल व छोटे लीटर हथौड़ा एव अन्य सामान कच्चा चोरी करके ले गया.
तकरीबन 8-9 कट्टे माल है .फैक्ट्री संचालक ने आरोप लगाया मेरा माल बब्बु व निलेश निवासी अखैपुरा के पास है, जो घर से फरार है. जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें- SMS हॉस्पिटल में अब क्यूआर कोड स्कैन कर मरीज या परिजन कर सकेंगे फटाफट शिकायत, होगा एक्शन
जिस पर पुलिस ने आरोपी निलेश उर्फ बब्बू को गिरफ़्तार कर माल बरामद किया और माल बेचने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. जिनको न्यायालय में पेश किया गया .जहां से उनको जेल भेज दिया.