Alwar news: मणिपुर हिंसा को लेकर तीन बेटियों ने राजधानी की ओर किया कूच,भीमसेना ने दिया समर्थन
Alwar news: मणिपुर में हुई घटना को लेकर सवाल उठाने के लिए 3 बेटियों ने पैदल यात्रा से जयपुर से दिल्ली के लिए कूच किया है,बुधवार को अलवर के रामगढ़ में पहुंचने पर भीमसेना ने समर्थन दिया है.
Alwar News: अलवर के रामगढ़ मणिपुर में आदिवासी बेटियों के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जा रहा है,देश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाने के लिए तीन बेटी बब्बर भील,सोनिया और साधना ने 30 जुलाई जयपुर के अंबेडकर सर्किल से भारतीय महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल पैदल यात्रा प्रारंभ की जोकी हरियाणा में फैली हिंसा के बाद सुरक्षा को देखते हुए 5 अगस्त को स्थगित कर दी गई थी. अब यात्रा की शुरुआत कर दी गई है,
जोकि रामगढ़ में पहुंची जहां पर बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व सरपंच कमलचंद जाटव के नेतृत्व में भीम सेना के पदाधिकारियों ने तीनों बेटियों का समर्थन करते हुए पैदल यात्रा में शामिल हुए.
बब्बर भील ने बताया कि देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर सरकार से सवाल करने के लिए 30 जुलाई से भारतीय महिला सुरक्षा पर सवाल पैदल यात्रा जयपुर के अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ की जोकि रामगढ़ कस्बे में पहुंची है,
जो पैदल चलते हुए दिल्ली जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे. 12 अगस्त को दिल्ली पहुंच जाएगी. वहां पर मीडिया के माध्यम से सरकारों से सवाल किए जाएंगे कि देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार में सरकार नाकाम क्यों है? इन सवालों को लेकर ही यह यात्रा शुरू की है.
Reporter- Arun Vaishnav
ये भी पढ़ें- Independence Day Speech In Hindi : आ रहा है उत्सव का 'महापर्व 15 अगस्त', स्पीच तैयार करने का ये है आसान तरीका