Alwar News: कठूमर लक्ष्मणगढ़ सड़क मार्ग पर ग्राम पावटा के मोड़ के पास रविवार को सुबह करीब 11:00 बजे ब्रजकिशोर शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा उम्र 58 वर्ष अपनी पुत्रवधू व तीन छोटे बच्चों को लेकर कठूमर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान सामने से नगर निवासी धर्मेंद्र पुत्र होरीलाल, सुनील पुत्र सुरेश निवासी नगर कठूमर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमने-सामने टकरा गईं दोनों मोटरसाइकिल 
अचानक दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं. दुर्घटना में ब्रजकिशोर उर्फ पप्पू शर्मा की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई. सूचना पर दुर्घटना में घायलों को कठूमर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के साथ गंभीर हालत होने पर संतोष पत्नी तरेश शर्मा उम्र 34 वर्ष, उमंग पुत्र तारेश उम्र 8 वर्ष, हर्षित पुत्र तारेश उम्र 10 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र होरीलाल, सुनील पुत्र सुरेश, पांच जनों को आगे रेफर कर दिया गया.


परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल
वहीं, मृतक के पोस्टमार्टम करने के लिए स्वीपर की व्यवस्था नहीं होने के चलते मृतक के परिजन करीब 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी हालत भी खराब हो रही है. चिकित्सक व पुलिसकर्मी संतुष्टि पूर्वक जवाब देने से कतरा रहे हैं. इधर दुर्घटना व पोस्टमार्टम कराने को लेकर विधायक रमेश खींची को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी गई, तो उन्होंने कहा कि स्वीपर की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं.


ये भी पढ़ेंः Jaipur News: सड़कों की बदहाली को लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुलाई बैठक


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!