Alwar: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन आज कांग्रेस की ओर से अलवर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयराम रमेश, पवन खेड़ा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान के 6 जिलों में 586 किलोमीटर का सफर तय किया है. दिल्ली में प्रवेश के बाद यात्रा का 9 दिन का ब्रेक रहेगा. जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा में ब्रेक है.इसका कोई अलग कारण ना निकाले, उन्होंने यात्रा में 9 दिन के ब्रेक का कारण बताते हुए कहा कि यात्रा के साथ चल रहे कंटेनर्स की मेंटेनेन्स की जाएगी. इसके अलावा यात्रा की शुरुआत से साथ चल रहे दक्षिण भारत के यात्री अपने परिवार से मिलने जाएंगे, इस वजह से यात्रा में 9 दिन का ब्रेक लिया गया है.


जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. यहां सड़कों की गुणवत्ता और इंतजाम को 10 में से 10 नम्बर देता हूं.यात्रा में आगे की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने बताया कि 21 दिसंबर को हरियाणा में जय जवान दिवस मनाया जाएगा, जिसमें खास तौर पर पूर्व सैनिक शामिल होंगे.वहीं 23 दिसंबर को जय किसान दिवस मनाया जाएगा.


वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सामाजिक सरोकार के लिए निकाली जा रही है.इस यात्रा ने एनडीए सरकार को हिलाकर रख दिया है.प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह घबरा गए हैं. बीजेपी वाले चिंतित हो गए हैं. यह यात्रा कामयाब हुई है इस यात्रा के जरिए देश मे भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का संदेश जा रहा है. घरों में बैठी जनता चाहती है कि कोई उनकी आवाज उठाए.


राहुल गांधी इसमें कामयाब हुए हैं. भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में बड़ा असर पड़ा है. राजस्थान में यह यात्रा हमारे लिए वरदान साबित हो रही है. प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं जहां से लोग यात्रा में शामिल नहीं हुए.


भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम ने राजस्थान सरकार की योजनाएं गिनवाईं. सीएम ने कहा कि हमने जनहित में कई कदम उठाए और आगे भी उठाएंगे. सीएम ने राजस्थान में चिरंजीवी योजना, महात्मा गांधी स्कूल योजना समेत तमाम योजनाएं गिनवाईं.गहलोत ने अग्निवीर योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.


उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में भर्ती होने वाले युवा आगे क्या करेंगे.आंदोलन भले ही शांत हुआ हो, लेकिन युवाओं के अंदर अब भी आक्रोश है.


सीएम ने किसान कर्जमाफी पर बीजेपी के हमलों का जवाब दिया.उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया,, मैं विपक्ष से कहता हूं, झूठ मत बोलो, झूठ बोलना पाप है. इसके बाद सीएम ने उन किसानों के उदाहरण दिए जिनके हजारों और लाखों रुपये लोन माफ हुए हैं.


भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान को क्या मिला के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और मंत्री हर महीने जनता के बीच यात्रा पर निकलेंगे लोगों से संवाद करेंगे.सीएम का मतलब कम्युनिकेशन मिनिस्टर है.हम काम करते हैं, अब इन योजनाओं की उपलब्धियों के आधार पर प्रचार करेंगे.जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने हमारे संगठन को मजबूत बनाया.आगे बहुत चुनौतियां है, लेकिन इस यात्रा ने हमारे संगठन को मजबूत बनाया है.



वहीं अंत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हमारे किए उत्सव जैसी रही.अगले 10-15 दिनों में AICC और PCC का अधिवेशन बुलाएंगे जिसमें यात्रा के फीडबैक और आगामी निर्णयों पर चर्चा होगी.जिसके बाद संगठन की तरफ से भी सरकार को सुझाव देंगे.डोटासरा ने आखिर में साफ किया कि अगर किसी भी नेता को पार्टी संगठन में पद लेना है या टिकट लेना है तो उसे महीने में एक बार लोगों के बीच जाकर 15 किलोमीटर यात्रा करना अनिवार्य होगा.


राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त हो गई है.कांग्रेस शासित राजस्थान में यात्रा के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई थी.सीएम का कहना है कि ये यात्रा राजस्थान के लिए वरदान साबित होगी. अब देखना ये होगा कि यात्रा वरदान साबित होती है या वरदान के जरिए कांग्रेस अपने पक्ष में मतदान करवा पाती है या नहीं.


खबरें और भी हैं...


Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल


CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी


गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ