Alwar News: करंट लगने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Alwar News: अलवर के नौगांवा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक मिड डे मील का खाना बनाने का कार्य करता था. मृतक के घरवालों ने इसे हत्या बताते हुए मामला दर्ज करवाया है.
Alwar News: राजस्थान के अलवर के नौगांवा तहसील के गांव मोहम्मदपुर निवासी विजय पुत्र गोपाल (25) की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक मिड डे मील का खाना बनाने का कार्य करता था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए साथ काम करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मृतक के पिता गोपाल पुत्र सीताराम जाति माली निवासी मोहम्मदपुर ने नौगांवा थाने में रिपोर्ट कराई कि उसका बेटा विजय नौगांवा में मिड डे मील खाना बनाने वाले कारखाने में कार्य करता है. उसके बेटे के साथ दो अन्य युवक तेजवीर व सन्नी सरदार भी काम करते हैं. सर्दियों की छुट्टी होने के कारण मिड डे मील का खाना बनाने का काम बंद था.
यह भी पढ़ेंः Weather Update: राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे की आगोश में कई शहर
लेकिन तेजवीर व सन्नी ने मेरे बेटे को छुट्टी के दिन बुलवाया. दोनों युवकों से मेरे बेटे की अनबन चल रही थी. उसके बावजूद भी उसे काम पर बुला लिया. हमको सूचना दी विजय को करंट लगा है, जिसे नौगांवा सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान मेरे बेटे विजय की मौत हो गई.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करने की मांग की. जिस पर मृतक का पोस्टमार्टम अलवर जिला अस्पताल में किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक विजय के 4 साल की लड़की और 1 साल 6 माह का लड़का है. परिजनों के द्वारा दी गईं रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान जारी है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान में 2024 में हर दिन पैदा हुए 3 हजार से ज्यादा बच्चे