Alwar: मुख्य डाकघर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
मुख्य डाकघर के अधिकारी जब्बार खान ने बताया रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया है.
Alwar: अलवर डाक विभाग के द्वारा मोती डूंगरी स्थित मुख्य डाकघर विभाग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें डाक विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों सहित स्वैच्छिक रक्तदान करने आए रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभाग के उच्च स्तरीय आदेशों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
मुख्य डाकघर के अधिकारी जब्बार खान ने बताया रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें डाक विभाग के कर्मचारियों व उनके परिवारों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जा रहा है. इसके अलावा स्वैच्छिक रक्त दाताओं की भी इस दौरान काफी अच्छी भीड़ रही. उन्होंने बताया रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है. आपके द्वारा रक्तदान करने से 5 लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए युवाओं को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता हो सके वह मानव जीवन को बचाया जा सके.
खबरें और भी हैं...
REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती
जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं
अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला