Alwar: राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन एटक के आव्हान पर आज बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया. संजय चौधरी प्रदेश उप महासचिव एटक ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को जुलाई व अगस्त 2022 के वेतन पेंशन आज तक नहीं मिला है. जिसके कारण कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. जिससे रोडवेज कर्मचारियों में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसके कारण रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले


उन्होंने कहा की रोडवेज में कर्मचारियों की दस हजार भर्ती और दो हजार नई रोडवेज बसों की खरीद होनी चाहिए. सात महीने से रिटायर्ड कर्मचारियों का बकाया भुगतान चल रहा है उसका भुगतान होना चाहिए. इसके अलावा जुलाई और अगस्त की कर्मचारियों को पेंशन और वेतन नहीं मिला है इसलिए रोडवेज प्रशासन को समय रहते हुए ध्यान देते हुए कर्मचारियों के हितों के बारे में सोच कर 2 माह का वेतन व पेंशन को देना चाहिए.