Alwar News: बीजेपी प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार की शाम को बहरोड पहुंचे. जहां पर उनके जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्त दाताओं का आभार जताया और कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए सभी युवाओं का वह आभार प्रकट करते हैं कि जिन्होंने इतनी तादाद में भाग लेकर प्रदान किया. वहीं कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अलवर के हालात किसी से छुपे हुए नहीं है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां अपराध भी है और अपराधी भी है. दोनों बेकाबू है पुलिस की लाठी अपराधियों पर नहीं जनप्रतिनिधियों पर बरसती है जो जनता की मांगों को लेकर सामने आते हैं. जन समस्या सबके सामने खड़ी है अभी तक मैं यहां आ रहा था एक व्यक्ति ने कहा हमारा बहरोड जिला बन गया और विधायक ने कहा कि अब एसपी और कलेक्टर बहरोड में बैठेंगे. मैं कोटपूतली से आया हूं वहां लोग माला पहन पहन कर कह रहे थे कोटपूतली जिला बन गया हमारे विधायक जी ने जिला कलेक्ट्रेट के लिए जमीन का भी चयन कर दिया.


कुछ लोग कह रहे हैं बहरोड जिला बना या फिर कोटपूतली को जिला बना रहे हैं. एक का अपमान हो गया मैंने ऐसा नहीं सुना जहां 35 किलोमीटर का अंतर हो जिसमें कोटपूतली बहरोड एक जिला बना हो. ये झूठों की सरकार. झूठों के सरदारों की सरपरस्ती में ये सरकार में जो लूट और झूठ की बातें चल रही है ये किसी से छुपी नहीं है.


ये भी पढ़ें- Jodhpur: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- गहलोत सरकार ने शांत राजस्थान को बना डाला अराजक प्रदेश


आने वाला समय हम सब लोगों के संकल्प लेने का समय है. सब लोग मिलकर मोदीजी की सरकार बनाने के लिए , डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भ्रटाचार का तांडव करने वाली व राजस्थान को जलाने वाली सरकार उखाड़ फेंकना है. में ये कहना चाहूंगा इस बार ये जिला अंगड़ाई ले रहा है. अबकी बार इतिहास रच रहा है. झूठ व गुंडागर्दी के नाम पर जिन्होंने अपनी राजनीति चलाई उनका अंत होगा और अबकी बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी तो आपके सपनों की सरकार बनेगी. इसलिए में आपका पुनः आभार प्रकट करता हूँ.


इस दौरान बहरोड पहुंचे पर उत्तर जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया , डॉ शानू यादव , डॉ नीलम यादव ,बलवान सिंह यादव, देवेंद्र यादव , ओम यादव व रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्था के सदस्य मौजूद रहे.