केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार जिस तरह से हर मोर्चे पर विफल हुई है. कानून-व्यवस्था जिस तरह से गिरी है. जिस तरह से गुंडाराज कायम हुआ है, अपराधियों के हौंसले बढ़े हैं. राज्य की जनता के हितों को लेकर जिस तरह का कुठाराघात हुआ.
Trending Photos
Jodhpur News: जन आक्रोश महाघेराव से पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि शांत राजस्थान को अराजक राजस्थान बनाने का काम अशोक गहलोत सरकार ने किया है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार जिस तरह से हर मोर्चे पर विफल हुई है. कानून-व्यवस्था जिस तरह से गिरी है. जिस तरह से गुंडाराज कायम हुआ है, अपराधियों के हौंसले बढ़े हैं. राज्य की जनता के हितों को लेकर जिस तरह का कुठाराघात हुआ.
आज जोधपुर निवास पर जनता-जनार्दन से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनकी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण का प्रयास किया। #Rajasthan pic.twitter.com/OhxsYg0558
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 16, 2023
इसे लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे और सरकार की नाकामियों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में लगभग एक लाख किलोमीटर की यात्रा करके लाखों-लाख लोगों से संपर्क कर उनके आक्रोश के बिंदुओं को एकत्रित किया. हरेक जिले में जनता से जुड़े हुए विषयों को लेकर बड़े स्तर पर सरकार के घेराव की योजना बनी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए जन सरोकार के विषयों को लेकर इस तरह के आंदोलन और प्रदर्शन करती रही है. पहले जन आक्रोश यात्रा निकाली थी. अब हम जिले के स्तर पर आए हैं. इससे आगे बढ़कर हमें विधानसभा या सचिवालय का घेराव करना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के हितों को लेकर कुठाराघात हुआ है और इस शांत राजस्थान को अराजक राजस्थान बनाने का काम वर्तमान अशोक गहलोत सरकार ने किया है.
शेखावत ने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में राजस्थान सरकार विफल हुई है. लगातार नित नए शिगुफे छोड़कर बिना किसी वित्तीय समर्थन के थोथी खोखली घोषणाएं करके चुनाव के समय लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. इससे राजस्थान की जनता आक्रोशित है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव में काम करने की मशीन नहीं है. भारतीय जनता पार्टी जब से स्थापित हुई है, तब से जनता से जुड़े हुए विषयों, सामान्य मानवी के जीवन से जुड़े हुए विषयों, देश के मान-सम्मान से जुड़े हुए विषयों, देश की एकता और संप्रभुता से जुड़े हुए विषयों को लेकर निरंतर समाज में सक्रिय रहती है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महावीर उद्यान कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने सोमवार सुबह 10 बजे से होने वाले महाघेराव की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत के बीजेपी के खिलाफ तल्ख तेवर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कहा बेशर्म
शेखावत जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के साथ आयोजन स्थल पहुंचे. सालेचा ने महाघेराव की तैयारियों से अवगत कराया. महाघेराव में शेखावत के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी भी शामिल होंगे. जोधपुर में सोमवार को भाजपा जोधपुर संभाग की बैठक भी होगी. केंद्रीय मंत्री शेखावत भरतपुर, बीकानेर प्रवास के बाद जोधपुर पहुंचे. सुबह अजीत कॉलोनी स्थित निज निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से मुलाकात कर जनसुनवाई. आमजन की समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण का प्रयास किया. इसके बाद शेखावत विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए.