Alwar: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की इंद्रा गांधी स्टेडियम में शुरुआत हुई. वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मैच की शुरुआत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई. वहीं छात्राओं ने पुलिस बैंड के साथ परेड भी की गई. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों हौसला अफजाई की.


यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष


शहर में ग्रामीण ओलंपिक आज से 12902 टीमों में 177000 खिलाड़ी खेलेंगे जिले के ग्राम पंचायतों में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू हो गए. इसमें जिले की ग्राम पंचायतों में 6 खेलों की 12000 टीमों में शामिल एक लाख 77 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अब तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों के 2047 गांव के 177000 308 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 6 खेलों में कबड्डी में से 69 हजार 421, शूटिंग वॉलीबॉल में 7 हजार 30, टेनिस बॉल क्रिकेट में 44 हजार 206, खो-खो में 30 हजार 786, वॉलीबॉल में 15487 तथा हॉकी में 10371 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है.


कबड्डी में 4136 पुरुष टीम और 1146 महिला टीम शूटिंग बॉल में 636, पुरुष टेनिस बॉल क्रिकेट में 2571 पुरुष और 224 महिला खो-खो में 2159 महिला वॉलीबॉल में 1091 पुरुष 403 महिला तथा हॉकी खेल में 334 पुरुष टीम में 202 महिला टीम भाग लेगी. उन्होंने बताया कि कुल 12902 टीमों में से पुरुषों की 8768 एवं महिलाओं की 4134 टीमें इन खेलों में भाग लेगी यह खेल 29 अगस्त से 31 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर और इसके बाद 12 से 15 सितंबर ब्लॉक स्तर पर तथा 22 से 25 सितंबर तक जिला स्तर पर आयोजित होंगे.


क्या कहना है जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी का 
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी का कहना है कि अलवर जिले से काफी अच्छा पार्टिसिपेट किया है अलवर से लगभग एक लाख 82 हजार का रजिस्ट्रेशन हुआ है 6 खेलों के लिए 13000 करीब की टीम बनी है. इसमें पहले ग्राम स्तरीय इसमें पहले ग्राम स्तरीय उसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें अलवर की प्रत्येक निवासी से, चाहे वह किसी भी पद पर किसी भी क्षेत्र में काम कर रहा है, उससे एक निवेदन है कि पूरे जिले के अंदर एक ऐसा माहौल बनाना है कि गांव के बच्चे भी खेलों में आगे आएं और उनको एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके.


अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान


यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख


यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव