Mahangai rahat Camp Alwar : प्रदेश में 24 अप्रैल से शुरू किए गए महंगाई राहत कैम्प के तहत अलवर शहर में भी बुद्धविहार स्थित सामुदायिक केंद्र पर इसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व जिला क्लक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रतीकात्मक तौर पर कुछ लोगो को राहत कार्ड अतिथियो द्वारा प्रदान किये गए वही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत न्यास द्वारा अतिथियों के हाथों पट्टों का भी वितरण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई राहत और प्रशासन शहरों के संग अभियान का एक बार फिर जोर शोर से आगाज किया गया , बुद्धविहार के समुदायिक भवन में करीब साढ़े बारह बजे इसका विधिवत शुभारंभ किया गया , इसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के साथ केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली , जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर , जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी मौजूद थे , इस दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा राजस्थान सरकार की यह योजनाएं देश को नई राह देंगी , इससे उज्ज्वला योजना , बिजली फ्री , किसानों को राहत , पेंशन सहित दस विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंद को मिलेगा.


इनमें अनेको योजनाएं ऐसी भी है जो पहले से चल रहि है उनका रजिस्ट्रेशन फिर क्यों कराया जा रहा है इस पर उन्होंने कहा पहले प्रक्रिया ऑनलाइन थी जिससे काफी लोग वंचित रह गए थे अब ज्यादा से ज्यादा हर जरूरतमंद को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ,


क्या यह चुनावो को देखते हुए मास्टर स्ट्रोक है इस पर जितेंद्र सिंह ने कहा गहलोत सरकार पिछले पांच साल से लगातार गरीब वंचित लोगो को हरसंभव मदद का प्रयास कर रही है वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर उन्होंने गरीबो की योजनाओं को बंद कराने के भी आरोप लगाए.


इस मौके पर केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने खास मोदी सरकार ने देश मे महंगाई से आमजन को आहत किया वही गहलोत सरकार ने विभिन्न दस जनकल्याण कारी योजनाओं से महंगाई से राहत देने का काम किया है.


इस मौके पर नगर विकास न्यास द्वारा पट्टों का भी वितरण किया गया , यहां नगर विकास न्यास सचिव अशोक कुमार योगी , नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई , नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर , कोंग्रेस प्रत्याशी श्वेता सैनी , डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर सहित पीडब्ल्यूडी एसई संगीत अरोड़ा , कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ अरविंद गेट भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें 


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने के बाद हुई बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम


Barmer: मेगा हाईवे पर 2 ट्रेलर में भिड़ंत 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 1 गंभीर घायल