Alwar: राजस्थान के अलवर में थर्ड राज आर्मड की कमान संभाल रहे सूबेदार राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया एनसीसी के स्थापना दिवस को आज 75 वर्ष पूरे हो चूके है। इस दिवस को पूरे भारत वर्ष में राइजिंग डे के रूप में मनाया जा रहा है. प्रतिवर्ष इस दिन कैडेटों द्वारा रक्तदान किया जाता है. लेकिन इस बार विशेष होने के चलते एनसीसी कैडेटों द्वारा काफी उत्साह से रक्तदान किया गया है. हमारा 200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है.स्थानीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में सुबह से ही एनसीसी कैडेट द्वारा रक्तदान किए जाने का सिलसिला जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबूशोभाराम महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया एनसीसी के स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कैडेटों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है. दोपहर तक 50 यूनिट रक्तदान किया जा चूका है, वहीं, जिले के कठूमर, भिवाडी,कोटकासिम, बानसूर और बहरोड एनसीसी ग्रुप इस शिविर में रक्तदान करेंगे.


एनसीसी छात्रा कैडिटों ने भी किया रक्तदान
बाबा खेतानाथ महिला महाविद्यालय की एनसीसी छात्रा कैडिटों ने उत्साह से रक्तदान किया. कॉलेज एनसीसी प्रभारी कैप्टन कस्तूरी यादव ने बताया शुरूआत में छात्राओं के रक्तदान को लेकर चिंता थी, लेकिन रक्तदान कर रही छात्राओं का एचबी लेवल अच्छा रहने से छात्राओं ने भी बढ़-चढकर रक्तदान किया है.


ये भी पढ़ें- Big Raid On Fake Call Center: चित्तौड़गढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, यूएस के लोगों को देते थे झांसा, 16 आरोपी गिरफ्तार