Alwar : राजस्थान चुनाव 2023 के नतीजे सामने आ चुके हैं. प्रदेश की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया है. लेकिन इससे कुछ नेताओं के समर्थकों में खासी नाराजगी है. जानकारी के अनुसार, थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के अंदर बामनवास ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद के घर पर विधायक कांति के समर्थकों ने हमला बोल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सैकड़ो समर्थक बामनवास चौहान में मूलचंद के घर पहुंचे और कांति मीणा को वोट नहीं देने के मामले को लेकर मूलचंद के घर और परिवार पर हमला बोल दिया. गनीमत रही, कि मूलचंद के परिवार वाले दरवाजा बंद कर घर के अंदर छुपे रहे. 


यह हमला मीणा समाज के लोगों के द्वारा इसलिए किया गया, कि सरपंच ने भाजपा प्रत्याशी हेमसिंह भड़ाना का खुलकर प्रचार-प्रसार किया था. भाजपा प्रत्याशी से हमेशा जुड़े रहे थे .इसके चलते उन्होंने रंजिश वश यह हमला किया है. पूर्व में विगत 5 साल पूर्व जब कांति मीणा हारे थे. तो गुड़ा चुराने गांव के अंदर कांति भी समर्थनों ने कथित तौर पर दो दर्जन से अधिक खोखे और थड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.


Reporter- Swadesh Kapil