थानागाजी: सड़क किनारे डाले जा रहे कचरे से आमजन परेशान, ग्रामीणों ने की कचरा हटाने की मांग
Thanagazi, Alwar News: थानागाजी नगरपालिका के अधीन नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों का कचरा उठाकर सफाई कर्मियों के द्वारा अलवर मार्ग के ऊपर डाला जा रहा है.
Thanagazi, Alwar News: थानागाजी नगरपालिका के अधीन नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों का कचरा उठाकर सफाई कर्मियों के द्वारा अलवर मार्ग के ऊपर डाला जा रहा है, जिसके कारण सुबह सायं अलवर मार्ग पर भ्रमण करने जाने वाले आमजन और अंबेडकर कॉलोनीवासी, पुलिस थाना, अस्पताल के वासी, कर्मचारियों का बदबू के मारे जीना दुबर हो रहा है.
नगर पालिका प्रशासन को दर्जनों बार ग्रामीणों के द्वारा अवगत करा दिया गया कि यहां पर कचरा ना डालें, क्योंकि थानागाजी रिंग रोड जो है उसको कचरा स्थल बनाकर कचरे का ढेर लगा दिया गया है, जब भी कोई ग्रामीण या आमजन यहां से निकलता है तो नाक को बंद करके निकलता है. करीब 1 किलोमीटर दूर तक इस कचरे की बदबू फैली हुई है.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट का नाम लिये बिना अशोक गहलोत ने कसा तंज- महत्वकांक्षा होनी चाहिए, लेकिन एप्रोच का तरीका सही हो
वहीं कचरे के अंदर आवारा पशु सूअर, गाय दिनभर मुंह मारती रहती हैं. मृत मवेशियों को भी नगर पालिका के द्वारा उपरोक्त स्थान पर डाल कर आमजन को परेशान किया जा रहा है. मामले पर नगर पालिका प्रशासन के अध्यक्ष चौथमल सैनी ने बताया कि नगर पालिका के पास कोई नियति स्थान नहीं है, कचरा डालने के लिए जिसके कारण सफाई कर्मी यहां पर कचरा डाल रहे हैं. शीघ्र ही उचित स्थान करवाकर कचरे को हटवा कर आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी.
खबरें और भी हैं...
भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो